मिर्चैया झरना लातेहार जिले के गुरु ब्लाक से ३ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह बेतला बाघ परियोजना क्षेत्र मे आता है। इसका निर्माण नॉर्थ कोयल नदी के एक सहायक नदी से हुआ है। ऐसा माना जाता है की यहाँ कभी काले ग्रेनाइट का लावा बहता था जो आज एक गुंबद की तरह काले चट्टान के रूप मे खड़ा है। यह गारु-नेतरहट सड़क के बाईं तरफ लगभग ५० मीटर की दूरी पर है।
यह झरना झारखंड के सबसे सुरक्षितझरनों मे से एक माना जाता है। पर्यटकों के लिए गारु ब्लाक में रहना और खाना आसानी से उपलब्ध हो जाता है। बसें डाल्टोनागंज से गारु और गारु से डाल्टोनागंज के लिए चलती हैं जिससे इस जगह पर आसानी से जाया जा सकता है।
Mirchaiya Falls is located 3 km from Garu block of Latehar district. It is situated within the Betla tiger project reserve area. This is formed on the tributary of the North Koel river. It is composed of black granite lava flows which have deposited in the form of a lava dome over which the stream flows. It is located just 50m on the left of the Garu-Netarhat road.It is one of the safest waterfalls of Jharkhand. Accomodation and fooding is easily available at Garu. Buses ply from Daltonganj to Garu in morning and the last bus from Garu to Daltonganj leaves at 3:30 pm.