कांति जल प्रपात झारखण्ड राज्य के लातेहार ज़िले में स्थित है। यह झरना लातेहार से लगभग 47 किलोमीटर और रांची से 66 किलोमीटर की दूरी पर रांची- मेदिनीनगर सड़क से सात किलोमीटर की दूरी पर सेन्हा ग्राम में स्थित है। इस ज़िले को प्रकृति ने अपनी अमूल्य निधियों से सजाया और सँवारा है। यहाँ चारों ओर प्रकृति के मनोरम दृश्य बिखरे पड़े हैं । इस जल प्रपात की ऊँचाई 200 फीट से भी अधिक है । कांति झरना मानसून के दौरान पर्यटकों को ज़्यादा आकर्षित करता है।
It is located around 47 km from Latehar and 66 km from Ranchi. It is surrounded by dense forests which enhance its natural beauty . it is nearby Kuru block. Tourists can reach this site by a four Wheeler 7 km from the Ranchi Daltongunj main road (NH39)