पालना गांव चांडिल से रांची की ओर 15 किलोमीटर की दूरी पर एनएच 33 के किनारे ही स्थित है। एनएच से दो किलोमीटर दूर पालना डैम है। इस डैम को जल संसाधन विभाग ने ही बनाया था। ये काफी पुराना डैम है। पहले इस डैम में काफी सैलानी आते थे। लेकिन, बाद में चांडिल डैम का सुंदरीकरण और विकास हो जाने के बाद पर्यटकों ने इस डैम की तरफ रुख कर लिया। लेकिन, अब जल संसाधन विभाग फिर इस डैम का सुंदरीकरण करने जा रहा है। सुंदरीकरण के बाद यहां नौकायन की भी योजना है। ये डैम भी चांडिल-दलमा-बुरुडीह पर्यटन से जुड़ा है।
Palna Dam is built across the Subarnarekha River and is situated in the Chandil town of Seraikela.